Himachalblog Logonewsहिमाचल की Top 10 खबरें ! 25 मई
25 May 2023 5 mins read

हिमाचल की Top 10 खबरें ! 25 मई

25 May 2023 5 mins read
हिमाचल की Top 10 खबरें ! 25 मई

Himachal news
Himachal news
Happy
0

1) 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित, छात्रा मानवी बनी टॉपर

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा गुरूवार को घोषित 10 वीं के परीक्षा परिणाम में सनोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा की छात्रा मानवी ने 99.14 % अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त किया है। मानवी ने कुल 700 में से 694 अंक प्राप्त कर टॉप किया है।

तीसरे स्थान पर दो छात्रों ने कब्जा किया

हमीरपुर के सीनियर सेकेंडरी चबूतरा की छात्रा दीक्षा कतियाल ने दूसरे स्थान पर बाजी मारी है। इसके अलावा दीक्षा ने 99% अंक प्राप्त किए हैं। इसी तरह मेरिट में तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 2 छात्रों ने कब्जा किया है। जिनमें हमीरपुर के न्यू एरा पब्लिक स्कूल परोल के अक्षित शर्मा और जिला हमीरपुर के ही सीनियर सेकेंडरी स्कूल Badaran के आकर्षक ठाकुर शामिल है। दोनों ने 700 में से 692 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं चौथा स्थान जिला बिलासपुर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऋषिकेश स्कूल की छात्रा सिमरन कौर ने हासिल किया है। साथ ही पांचवें स्थान पर लिटिल एंजल स्कूल मेहरे (हमीरपुर) की छात्रा पलक रही है।

2) मुख्यमंत्री सुक्खू ने की गैर पंजीकृत वाहनों को पंजीकृत करने की घोषणा

शिमला : मुख्यमंत्री सुक्खू के नेतृत्व में राज्य सरकार ने उन वाहन मालिकों के लिए अवसर प्रदान किया है। जिन्होंने अभी तक अपने वाहनों का पंजीकरण नहीं करवाया है। इस पहल के तहत दोपहिया, पोकलेन, टेक्टर, जेसीबी व अन्य चार पहिया वाहन मालिक बिना किसी जुर्माने के मौजूदा बाजार दर पर अपने वाहनों का पंजीकरण करवा सकते हैं।

30 जून तक उठा सकते हैं इस सुविधा का लाभ

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस कदम से हिमाचल में हजारों लोगों को गैर पंजीकृत वाहनों को चलाने से जुड़े जोखिमों को कम करने में मदद मिलेगी। वाहन मालिकों को किसी भी जुर्माने व वाहनों को पंजीकृत करने का अवसर प्रदान कर सरकार ने पंजीकरण आवश्यकताओं की अनुपालना और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि वाहन पंजीकरण के अतिरिक्त हिमाचल सरकार ने बकाएदारों हेतु पैसेंजर एण्ड गुड्स टैक्स पर जुर्माना माफ करने का फैसला लिया है। पीजीटी डिफाल्टर 30 जून तक उक्त सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।

1,60,291 माल वाहक मालिक होंगे लाभान्वित

इसका लाभ उठाने के लिए वे मूल राशि सहित एकमुश्त निपटान शुल्क भुगतान करके राज्य कर एवं आबकारी विभाग से अनापत्ति और कर भुगतान पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा वाहन की पासिंग और संचालन के लिए परिवहन विभाग से क्लीयरेंस अनिवार्य है। हिमाचल सरकार के इस फैसले से प्रदेश के कुल 1,60,291 माल वाहक मालिक विशेष रूप से छोटे व बड़े वाहनों के साथ ट्रैक्टर मालिक भी लाभान्वित होंगे। कोविड-19 महामारी के दौरान इन मालिकों को वित्तीय परेशानिओं का सामना करना पड़ा था। जिसके परिणामस्वरूप पीजीटी देनदारियों में वृद्धि हुई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के मददेनजर हिमाचल सरकार ने मानवीय दृष्टिकोण को अपनाते हुए सभी कर देनदारी के मामलों को एक मुश्त निपटाने का फैसला लिया है।

माल वाहक वाहन मालिकों को मिलेगी राहत

उन्होंने कहा कि पहले पीजीटी डिफाल्टरों को हिमाचल सरकार को मूल राशि पर 18 प्रतिशत ब्याज के भुगतान के साथ प्रति तिमाही 100 से 5000 रुपये तक जुर्माना अदा करना पड़ता था। इस छूट से माल वाहक वाहन मालिकों को राहत मिलेगी। अब वे अपनी कर देनदारियों को नियमित कर दण्ड व ब्याज को अदा कर पुनः परिसंचालन आरंभ कर सकते हैं। कोरोना महामारी के चलते उत्पन्न चुनौतिपूर्ण परिस्थितियों के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने परिवहन क्षेत्र को सहयोग प्रदान करने की दिशा में यह एक विशेष कदम है। प्रदेश का समग्र विकास सुनिश्चित करने व अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में यह कदम काफी सहायक सिद्ध होगा।

3) पंडोह व लारजी डैम से छोड़ा गया पानी, जारी किया अलर्ट

मंडी : जिला मंडी के पंडोह व लारजी डैम से पानी छोड़ा गया है। जिसको लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। वहीं लोगों से ब्यास नदी के किनारे न जाने की अपील की है। एडीएम अश्वनी कुमार ने बताया कि पिछले दिनों मौसम लगातार साफ बना हुआ था। जिसके कारण पहाड़ों पर गिरी बर्फ तेजी से पिघल रही है। ऐसे में सारा पानी ब्यास नदी में आकर समाहित होता है। इसी नदी पर पंडोह व लारजी में दो बांध बनाए गए हैं, जिनके जलस्तर में बढ़ोतरी हो गई है। जिसको ध्यान में रखते हुए पंडोह और लारजी डैम से पानी छोड़ा गया है। इस नदी के किनारे बसे शहर या गांव में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

नदी से दूर रहे सभी

अलर्ट जारी करते हुए लोगों से नदी से दूर रहने की अपील की गई है। इसके अलावा पंडोह और लारजी डैम प्रबंधन की ओर से एक अलर्ट व्हीकल भी नदी किनारे से होकर गुजरने वाले हाईवे पर दौड़ाया जाएगा। इस वाहन के जारिये लोगों को चेतावनी जारी की जा रही है।

वाहन के माध्यम से लोगों को जारी की जा रही चेतावनी

इसी बात को ध्यान में रखते हुए पंडोह व लारजी डैम से पानी छोड़ा गया है। ब्यास नदी के किनारे जो भी शहर या गांव आते हैं वहां पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। लोगों से नदी से दूर रहने की अपील की गई है। वहीं, पंडोह व लारजी डैम प्रबंधन की तरफ से एक अलर्ट व्हीकल भी नदी किनारे से होकर गुजरने वाले हाईवे पर दौड़ाया जा रहा है। इस वाहन के माध्यम से लोगों को चेतावनी जारी की जा रही है।

4) सीएम सुक्खू का ऐलान, बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को भी मिलेगी OPS

हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में पुरानी पेंशन बहाल हो गई है। सीएम सुक्खू ने बिजली बोर्ड कर्मचारियों को OPS देने का ऐलान कर दिया है। हैदराबाद जाने के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले आज सुबह सीएम ने यह घोषणा की है। ऐसे में अब बिजली बोर्ड के 9 हजार से ज्यादा कर्मचारी लाभान्वित होंगे।

ओपीएस बहाली को लेकर किया था धरना प्रदर्शन

बता दें हिमाचल बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने ओपीएस बहाली की मांग को लेकर बिजली बोर्ड मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया था। कर्मचारियों ने बोर्ड पर कर्मचारियों के हक मारने के आरोप लगाए थे। साथ ही अन्य विभागों और बोर्ड की तर्ज पर OPS बहाली की मांग की।

घोषणा होते ही काम पर लौटे कर्मी

विरोध स्वरूप आज कर्मचारियों द्वारा शिमला सर्कल में 3 बजे तक सेवाएं भी बंद की गई। गुस्साए कर्मचारियों ने आज शाम तक OPS बहाली की अधिसूचना जारी न होने पर हिमाचल व्यापी आंदोलन की चेतावनी भी दी। इसके बाद ओपीएस बहाल होने का पता चलते ही कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन बंद कर दिया। इसके बाद काम पर लौट गए। हिमाचल बिजली बोर्ड कर्मचारी संघ के महासचिव हीरालाल वर्मा ने OPS बहाली हेतु सीएम का आभार जताया है।

5) 300 CC कैमरे करेंगे हिमाचल की सबसे बड़ी नगर परिषद की निगरानी

सुंदरनगर : हिमाचल की सबसे बड़ी नगर परिषद सुंदरनगर का 28 करोड़ रूपये का बजट नगर परिषद के हाउस में पारित हुआ है। बजट में शहरवासियों को राहत देते हुए कोई भी नया टैक्स नगर परिषद द्वारा नहीं लगाया गया है। इसमें सबसे बड़ा फैसला शहरी क्षेत्र में करीब 2 करोड़ की लगात से 300 हाई सिक्योरिटी कैमरा लगाने का प्रावधान किया है, ताकि शातिर किसी भी तरह की वारदात को अंजाम न दे सके। इसके अलावा बजट में इस वित्तीय वर्ष में 28 करोड़ 66 लाख 25 हजार 99 रुपए की आय का लक्ष्य रखा गया है। जबकि इस साल कई विकास कार्यों पर 27 करोड़ 82 लाख 75 हजार 199 रुपए खर्च करने का फैसला इस बजट में लिया गया है।

लाइब्रेरी को ई-लाइब्रेरी में किया जाएगा परिवर्तित

नगर परिषद सुंदरनगर के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने बताया कि हाउस की बैठक में फैसला लिया गया कि सुंदरनगर में आयोजित किए जाने वाले मेलों के दौरान मेला कमेटी को जवाहर पार्क से होने वाली आय का दस प्रतिशत नगर परिषद को देना होगा। साथ ही सफाई व्यवस्था का जिम्मा भी मेला कमेटी पर ही रहेगा। इसके अलावा परिषद के नए बजट में शहर की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान रखा गया है। शहर में युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने को लेकर जवाहर पार्क के निकट स्थित लाइब्रेरी को ई-लाइब्रेरी में परिवर्तित किया जाएगा। साथ ही अत्याधुनिक तकनीक के कंप्यूटर स्थापित कर सभी प्रकार की सुविधाएं नगर परिषद की तरफ से मुहैया करवाई जाएगी।

प्रपोजल बनाकर भेजा सरकार को

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी और एसडीएम गिरीश समरा ने कहा कि नगर परिषद का बजट पारित कर दिया है। बजट में शहरी क्षेत्र में करीब 300 हाई सिक्योरिटी सीसीटीवी कैमरा स्थापित होंगे। जिसका प्रपोजल बनाकर सरकार को भेज दिया है। साथ ही बीबीएमबी को नगर परिषद की 2 करोड़ से अधिक की देनदारी नहीं देने पर भी नोटिस भेजा गया है।

6) बड़े अरमानों से खरीदी सेकेंड हैंड कार, घर पहुंचने से पहले ही जलकर राख

व्यक्ति ने बड़े अरमानों से सेकेंड हैंड कार खरीदी पर किस्मत कुछ ऐसी निकली कि घर पहुंचने से पहले ही कार जलकर राख हो गई। जिला हमीरपुर के मुंडखर निवासी संजीव कुमार कुल्लू से एक सेकेंड हैंड कार खरीदकर अपने घर की तरफ आ रहा था। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर खोतीनाला के समीप अचानक चलती कार में आग लग गई। संजीव तुरंत कार से बाहर निकला। इस दौरान देखते ही देखते कार धू-धूकर जलने लगी।
घर वापिस जाते हुआ हादसा
कड़ी मशक्कत के पश्चात आग पर काबू पाया जा सका। संजीव ने बताया कि वो पेशे से ड्राईवर ही है। वह सेकेंड हैंड कार खरीदने कुल्लू गया हुआ था। जब वह कार लेकर वापिस घर आ रहा था तब उसके साथ यह हादसा हुआ। पुलिस चैकी पंडोह की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। मामले की पुष्टि एएसपी मंडी सागर चंद्र ने की है।

7) पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 1.188 किलोग्राम चरस सहित दो गिरफ्तार

कुल्लू : एएनटीएफ कुल्लू की टीम के हाथ बुधवार देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने 1.188 किलोग्राम चरस सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

नाकाबंदी के दौरान धरे तस्कर

मामले की पुष्टि करते हुए एएनटीएफ के डीएसपी कुल्लू हेमराज वर्मा ने बताया कि बुधवार रात जोगिंद्रनगर में सिऊरी पुल के पास नाकाबंदी के दौरान दो व्यक्तियों से 1 किलो 188 ग्राम चरस बरामद की है। डीएसपी ने बताया कि चरस सहित गिरफ्तार किए व्यक्तियों में काहन सिंह निवासी गुम्मा तहसील जोगिंद्रनगर और नागेंद्र कुमार निवासी निवासी गांव छपरोट तहसील व जिला मंडी के नाम शामिल हैं। दोनों के खिलाफ पुलिस थाना जोगिंद्रनगर में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 व 29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाही शुरू कर दी है।

8) ठियोग के पास एनएच-5 धंसा, दो घंटे के बाद वाहनों के लिए खुला

हिमाचल में बारिश के चलते कई हिस्सों पर भूस्खलन होने से कई मार्ग बंद हो गए हैं। जिसमें ऊपरी हिमाचल को राजधानी से जोड़ने वाला एनए-5 ठियोग के समीप धंस गया है। साथ ही ठियोग में बिजली विभाग के ऑफिस के समीप सुबह सात बजे के करीब उक्त सड़क धंस गई। जिसके बाद यह मार्ग आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद हो गया। इस दौरान दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लग गई। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद यातायात को वन-वे किया जा सका, लेकिन मौके पर खतरा अभी भी बना हुआ है।

वाहनों का आवाजाही के लायक बनाया मार्ग

ठियोग में जहां यह सड़क धंसी है वहीं पर डंगे हेतु नींव खोदी जा रही है। मौसम खराब होने के चलते सड़क बीती रात से ही धंसना आरंभ हो गई थी। भारी बारिश के कारण रात को मिट्‌टी और पत्थर गिरते रहे। सुबह सड़क का अधिकांश हिस्सा पूरी तरह बैठ गया। सूचना मिलने के पश्चात लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर सड़क के ऊपरी हिस्से को वाहनों का आवाजाही के लायक बनाया। मार्ग बंद होने के चलते ऊपरी शिमला के कोटखाई, चौपाल, सैंज, रामपुर, नेरवा, कुमारसैन, किन्नौर, नारकंडा, मत्याना इत्यादि क्षेत्रों के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। आफिस जाने हेतु घर से निकले लोग दफ्तर और बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाए।

9) तेज आंधी के चलते बाइक पर गिरा पेड़, एक की मौत

ऊना : हरोली उपमंडल के टाहलीवाल में बुधवार रात को तेज आंधी ने एक युवक को मौत की नीद सुला दिया। तेज आंधी के चलते पेड़ गिरने से 23 वर्षीय युवक चपेट में आ गया। जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। साथ ही दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनमें एक को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। मृतक की पहचान सुंदन पुत्र जयप्रकाश निवासी अजौली के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

बाइक सवार युवक आये पेड़ की चपेट में

जानकारी के अनुसार सुंदन निवासी अजौली अपने दोस्तों रिशु और अंशुल कपिला के साथ बाइक पर सवार होकर टाहलीवाल के समीप से गुजर रहा था। इस दौरान तेज आंधी के चलते टाहलीवाल पेट्रोल पंप के निकट एक पपुलर का पेड़ सड़क पर गिर गया। इस दौरान पेड़ गिरने से बाइक सवार युवक चपेट में आ गए। हादसे में तीनों घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुँचाया गया, जहां पर सुंदन को मृत घोषित कर दिया है।

प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रैफर

इसके साथ18 वर्षीय रिशु पुत्र जगदीश शर्मा निवासी अजौली को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया। इसके आलावा 24 वर्षीय अंशुल कपिला पुत्र बाल किशन कपिला निवासी अजौली का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार जारी है।
शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू
डीएसपी हरोली मोहन रावत ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि रात्रि तेज आंधी के चलते पेड़ गिरने से बाइक चपेट में आ गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

10) ऊन छंटाई संयंत्र केंद्र में लगी आग, लाखों का नुकसान

शिमला : राजधानी शिमला के डोडरा क्वार में स्थित ऊन छंटाई संयंत्र केंद्र में अचानक आग लग गई। आगजनी में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस दौरान काफी सामान आग की भेंट चढ़ चुका था।
आगजनी में लाखों का नुकसान

इस आगजनी में 50 क्विंटल ऊन, 15 रजाइयां, दो कार्डिंग मशीनें, 12 कंबल, 2 गद्दे, 20 हथकरघा मशीन, 1 अलमारी, कम्पयूटर और फोटोस्टेट मशीनें जलकर राख हो गए हैं। बता दें आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आगजनी में लाखों करोड़ों का नुकसान हुआ है।

Does this topic interest you?

Main logo

STAY UP TO DATE WITH HIMACHALBLOGS!

Subscribe to our newsletter and stay up to date with latest Blogs.