Himachalblog Logonewsहिमाचल की Top 10 खबरें ! 31 मई
31 May 2023 5 mins read

हिमाचल की Top 10 खबरें ! 31 मई

31 May 2023 5 mins read
हिमाचल की Top 10 खबरें ! 31 मई

Himachal news
Himachal news
Happy
2

1) कल होगा साहिल सरगम का नया सांग, "दिल साफ" लॉन्च

पनोरमा म्यूजिक साहिल सरगम का नया सांग, “दिल साफ” शुक्रवार को यानी कल लॉन्च किया जाएगा। पनोरमा म्यूजिक, जिसने रनवे 34, दृश्यम 2 , जगजीवन की पत्नी का तीसरा प्यार और बहुत सारी अन्य फिल्मों के म्यूजिक रिकॉर्ड लेवल के रूप में जाना जाता है। एक बार फिर ‘दिल साफ’ के साथ म्यूजिक सीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। शुकरवार को साहिल सरगम “दिल साफ” नामक एक नया सैड गीत लॉन्च करने वाला है। जिसमें शिवानी भट्ट और शिमलेट ने अहम भूमिका निभाई है।

आत्मा को झकझोर देने वाला है संगीत

साहिल सरगम, हिमाचली प्रतिभा और मंत्रमुग्ध करने वाला गायक, इस ब्रांड के नए गीत के साथ मिले इस अवसर से खुश और गौरवान्वित है। जिसमें भावपूर्ण लय और आत्मा को झकझोर देने वाला संगीत है। साथ ही इसको पनोरमा संगीत के तहत बनाया गया है, जो भारतीय संगीत में एक संगीत लेवल है। आकर्षक परिदृश्यों के आसपास हिमाचल प्रदेश में फिल्माया गया यह गीत एक बहुत ही भावनात्मक कहानी को चित्रित करता है। इसे वर्तमान संगीत दृश्य में एक नया उदास गीत बनाता है, जो श्रोताओं और संगीत प्रेमियों में गहरी भावनाओं को जगाने में सक्षम है।

दिल साफ शहर में चर्चा का विषय

रिलीज की तारीख नजदीक आने के बाद से दिल साफ शहर में चर्चा का विषय बन गया है। निर्माता पूरे भारत में ट्रैक को बढ़ावा देने के लिए इंतजार नहीं कर सकते। संगीत प्रसिद्ध पंजाबी कलाकार सुरजोत गिल द्वारा किया गया है और एचबी स्टूडियोज चंडीगढ़ द्वारा मिश्रित है, जबकि पोस्ट-प्रोडक्शन राजा फगवाड़ा द्वारा किया गया है। गाने का सुंदर कॉन्सेप्ट खुद शिवानी भट्ट ने दिया है और शिमलाते द वायरल आर्टिस्ट भी इस वीडियो में है। वीडियो को बिग स्काई एंटरटेनमेंट द्वारा शूट किया गया है, जो दर्शकों को एक आकर्षक यात्रा पर आकर्षित करता है, जो दिल टूटने से परे है।

सच्ची घटनाओं पर आधारित है यह गाना

युवराज अबरोल ने बहुचर्चित परियोजना की कल्पना की है। गाने में प्रमुख कलाकार एसी भारद्वाज और (रोहड़ू से बावा) मंजुल पनातू भी हैं। गाने के बारे में बात करते हुए साहिल सरगम कहते हैं, “यह गाना सच्ची घटनाओं पर आधारित है; यह असाधारण रूप से समृद्ध और सुविचारित है, जो इसे एक सार्थक अनुभव बनाता है। साहिल सरगम का कहना है की उनको इस गाने को लेकर हिमाचल के श्रोताओं से बहुत उम्मीद है। साहिल सरगम ने गाने की लोकेशन पर शूटिंग के दौरान मौजूद रहकर सभी कलाकारों का विशेष रूप से ध्यान रखने के लिए एक्टर संदीप राणा का धन्यवाद किया है।

2) YOUTUBE पर धमाल मचा रहा " बरखा रा पाला" गाना, मिल चुके हैं इतने व्यूज

संजीव चुराही का नया गाना ” बरखा रा पाला” इन दिनों यूट्यूब पर काफी धमाल मचा रहा है। संजीव चुराही यूट्यूब चैनल पर 15 दिन पहले रिलीज हुए ” बरखा रा पाला” गाने को अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। बता दें ” बरखा रा पाला” गाने के बोल नरेश ठाकुर ने लिखे है। साथ ही संगीत प्रसिद्ध संगीतकार विनय अवरोल ने दिया है। इसके अलावा संजीव चुराही और दिव्या अवरोल ने उक्त संगीत को अपनी आवाज दी है। गाने का फिल्मांकन निर्देशक पंकज भारद्वाज ने किया हैं । पूर्व में मिस इंडिया क्वीन व मिस डलहौज़ी के ख़िताब से नवाज़ी जा चुकी निशा कटोच ने बरखा रा पाला में मुख्य भूमिका निभायी है। निशा का अभिनय भी लोगों को खूब भा रहा हैं । गाने के निर्माण में शान-ए-साच पास होम स्टे कुड़थला व राकेश राणा का विशेष सहयोग रहा है।

यह गानें यूट्यूब पर मचा चुके हैं धमाल

यूट्यूब पर धमाल मचा रहे इस गाने की शूटिंग चुराह घाटी के प्रसिद्ध स्थल कालावन, रानीकोट, देवीकोठी में की गई है। बता दें इससे पहले भी यूट्यूब पर संजीव चुराही के वीडियो गाने लोगों द्वारा खूब पसंद किये गए हैं। जिसमें गाडणुया,चुराही फोक वाई बस, नीमो पहाड़ी डीजे सॉन्ग, लोचुआ मामा ,सिल्लो,लच्छी, नारों, कोड़ा-कोड़ा कोट शामिल हैं। लोगों द्वारा उनके गानों की खूब वाहवाही की जाती है। संजीव चुराही पेशे से आयुर्वेदिक फॉर्मसी अधिकारी है। वह पिछले छः वर्षो से आयुर्वेदिक विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे है। इस दौरान वह लोगों के स्वास्थ्य के साथ-साथ उनका खूब मनोरंजन भी कर रहे हैं।

3) सीएम सुक्खू ने की कर्ज सीमा कम न करने एवं एनपीएस का पैसा लौटाने की मांग

सीएम सुक्खू ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भेंट की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से बाह्य सहायता प्राप्त परियोजनाओं के तहत नये ऋणों पर सीमा लगाने के फैसले की समीक्षा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस फैसले पर पुनर्विचार करने से कई क्षेत्रों की विकासात्मक गतिविधियों में मदद मिलेगी। उन्होंने बाह्य वित्त पोषण हेतु आर्थिक मामलों के विभाग द्वारा संस्तुत छह प्रस्तावों के ऋण समझौतों पर हस्ताक्षर करने की प्रक्रिया में तेजी लाने हेतु हस्तक्षेप करने का आह्वान किया है।

ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के लिए 1000 करोड़ रुपये मांगें

सीएम सुक्खू ने 15वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के अनुरूप जिला मंडी में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे हेतु 1000 करोड़ रुपये एवं कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार हेतु 400 करोड़ रुपये देने का भी आग्रह किया। सीएम ने वित्त मंत्री से वर्तमान वित्त वर्ष हेतु नेशनल पेंशन स्कीम अंशदान की राशि के बराबर राज्य की अतिरिक्त कर्ज लेने की सीमा को कम करने के फैसले की समीक्षा करने की बात भी कही।

यह भी रहे उपस्थित

उन्होंने सामरिक महत्व की भानुपल्ली-बिलासपुर-लेह रेल परियोजना को सौ प्रतिशत केंद्रीय वित्तपोषित परियोजना घोषित करने व बेरी तक विस्तार के दृष्टिगत राजस्व साझा करने की प्रणाली की संभावना तलाशने हेतु बात की। बैठक में मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर, सीएम के प्रधान सचिव भरत खेड़ा और मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना भी उपस्थित रहे।

4) होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 3 युवतियां रेस्क्यू

हमीरपुर : नादौन के निजी होटल में हमीरपुर पुलिस की विशेष टीम ने सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। सैक्स रैकेट से जुड़ी महिला और होटल के मालिक को गिरफ्तार किया है। बता दें कांगड़ा के भड़ोलि की रहने वाली महिला यह सेक्स रैकेट चला रही थी। बताया जा रहा है कि पिछले 20 वर्ष से यह महिला यहां पर जिस्मफरोशी के धंधे में जुटी थी।

ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस

पुलिस की विशेष टीम ने दलाल के कब्जे से पंजाब की 3 लड़कियों को रेस्क्यू किया है। जानकारी के अनुसार दलाल महिला कुछ समय से हमीरपुर पुलिस के निशाने पर थी। महिला को रंगे हाथों पकड़ने हेतु हमीरपुर पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया था। इस दौरान बेहद गोपनीय तरीके से दलाल महिला से जुड़े लोगों से संपर्क साधा और ग्राहक बनकर मंगलवार देर रात को सोनू होटल नादौन पहुंचे।

जल्द अदालत में किया जायेगा पेश

आरोपियों को हमीरपुर पुलिस की अदालत में पेश किया जायेगा। एसपी आकृति शर्मा ने बताया कि मामले में एक महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी महिला व होटल मालिक को शीघ्र ही अदालत में पेश किया जाएगा।

5) खाई में गिरी गाड़ी, एक की गई जान, दो अस्पताल में

चम्बा : हिमाचल में खराब मौसम के बीच सडक हादसे लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं। चम्बा के पांगी उपमंडल के अंतर्गत धरवास-सुराल मार्ग पर बोलेरो के नाले में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। साथ ही दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस वाहन में कुल तीन लोग सवार थे। घायलों को उपचार हेतु सिविल अस्पताल किलाड़ में भर्ती करवाया गया है।

पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा शव

व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। उधर, एएसपी चम्बा विनोद कुमार धीमान ने वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति के मारे जाने व दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि की है।

6) ऑरेंज अलर्ट के बीच हिमाचल में झमाझम बारिश, इतने दिन खराब रहेगा मौसम

हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट के बीच पूरा दिन झमाझम बारिश हुई है। राजधानी शिमला व अन्य हिस्सों में बुधवार सुबह यानी आज से बारिश का दौर जारी रहा। जिससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। कुल्लू एवं लाहौल-स्पीति जिले में करीब तीन दशक बाद मई में मौसम का मिजाज बदला है। ऐसे में मई अंत में भी दिसंबर जैसी ठंड महसूस की जा रही है। राजधानी शिमला में अभी तक लोगों के स्वेटर व जैकेट नहीं उतरे हैं।

बारिश से आए मलबे में फंसी कार

जिला सिरमौर में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। साथ ही कई सड़कें बंद हैं व बसें फंस गई हैं। संगड़ाह में बारिश से आए मलबे में कार फंस गई। इसके अलावा कई जगह ओलावृष्टि भी हुई है। ऐसे में बागवानों की चिंता बढ़ गई है। सोलन, कांगड़ा, मंडी जिलों में भी बारिश दर्ज की गई है।

आज भारी बारिश और अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज हिमाचल के कई हिस्सों में भारी बारिश, ओलावृष्टि एवं अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 4 जून तक हिमाचल में बारिश और अंधड़ का दौर जारी रहने की संभावना जताई है। विभाग ने अगले तीन घंटों के दौरान बिलासपुर, हमीरपुर, चम्बा कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला, सिरमौर, सोलन व ऊना जिले के कुछ स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश एवं ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।

7) NPA बंद और स्टाइपेंड में भी भेदभाव, डॉक्टरों ने किया जमकर विरोध

शिमला : डॉक्टरों के एनपीए बंद होने पर प्रदेश भर के डॉक्टरों में नाराजगी देखने को मिल रही है। डेंटल कॉलेज शिमला के डॉक्टर भी इसका काफी विरोध कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एनपीए का बंद होना एवं अभी तक उनका स्टाइपेंड न बढ़ना दोहरी मार है। साथ ही हिमाचल के सरकारी दंत महाविद्यालय के छात्र अपने स्टायपेंड को लेकर भी चिंतित हैं।

बीडीएस छात्रों का नहीं किया गया ज़िक्र

बता दें कि हर माह सरकारी कॉलेज से एमबीबीएस और बीडीएस करने वाले छात्रों को सरकार द्वारा इंटर्नशिप में स्टाइपेंड दिया जाता है। आज तक एमबीबीएस एवं बीडीएस का स्टायपेंड हमेशा बराबर रहा है। कभी कोई भेदभाव नहीं किया गया, लेकिन पिछले वर्ष एक नोटिफिकेशन के अनुसार एमबीबीएस छात्रों के स्टायपेंड में वृद्धि की गई थी। जिसके बाद उनका स्टायपेंड 17 हज़ार से बढ़ाकर 20 हज़ार कर दिया गया था। जिसमें बीडीएस छात्रों का ज़िक्र ही नहीं किया गया।

अभी तक नहीं हई मामले की सुनवाई

प्रशिक्षु डॉक्टरों ने इस बात को बहुत बार सरकार के समक्ष रखा, लेकिन उनकी सुनवाई आज तक नहीं हुई। पिछले 8 महीने से यह नोटिफिकेशन आई है और एमबीबीएस का बढ़ा हुआ स्टायपेंड मिलने लग गया है। वहीं, डेंटल के प्रशिक्षु डॉक्टरों को अभी तक उक्त लाभ से वंचित रखा गया है। उन्होंने उनके हक़ का स्टायपेंड उन्हें देने की मांग की है।

8) अध्यापकों का इंतजार खत्म, 563 टीजीटी शिक्षकों के नियमितीकरण के आदेश जारी

विशेष समाचार : शिक्षा विभाग में 2 वर्ष का अनुबंध कार्यकाल पूरा कर चुके 563 टीजीटी शिक्षकों के नियमितीकरण के आदेश जारी हो गए हैं। हिमाचल सरकार से मंजूरी मिलने के पश्चात प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने इससे सबंधित अधिसूचना जारी की है। हिमाचल सरकार ने सभी विभागों में 2 वर्ष का अनुबंध कार्यकाल पूरा कर रहे कर्मचारियों को बड़ी राहत दी थी। जिसमें 31 मार्च तक 2 वर्ष पूरा कर चुके कर्मचारियों को रेगुलर किया जाना था शिक्षा विभाग में 2 साल का अनुबंध कार्यकाल पूरा कर चुके 563 टीजीटी शिक्षकों के नियमितीकरण के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

कर्मचारियों को दी बड़ी राहत

प्रदेश सरकार से मंजूरी मिलने के बाद प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है। दरअसल प्रदेश सरकार ने सभी विभागों में 2 साल का अनुबंध कार्यकाल पूरा कर रहे कर्मचारियों को बड़ी राहत दी थी। इसमें 31 मार्च तक 2 साल पूरा कर चुके कर्मचारियों को रेगुलर किया जाना था लेकिन शिक्षा विभाग में कई ऐसे मामले थे जिनका रिकॉर्ड फील्ड से देरी से मिल पाया था और पिछले 2 महीने से यह मामला पेंडिंग था। लेकिन अब इन कर्मचारियों को राहत देते हुए शिक्षा विभाग में सभी टीजीटी को रेगुलर कर दिया है। इन्हें पहली अप्रैल से सभी तरह के वित्तीय लाभ मिलेंगे। इसके साथ ही उच्च शिक्षा विभाग में करीबन 35 लेक्चरर भी नियमितीकरण के इंतजार में है।

पिछले 2 महीने से था मामला पेंडिंग

रेगुलराइजेशन ऑर्डर न होने से शिक्षकों को वित्तीय घाटा झेलना पड़ रहा है। मार्च से अब तक 2 माह का समय बीत चुका है। ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि उच्च शिक्षा विभाग में भी प्रवक्ताओं की नियमितीकरण के आदेश जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे, लेकिन शिक्षा विभाग में कई ऐसे मामले थे जिनका रिकॉर्ड फील्ड से देरी से मिल पाया था। बता दें पिछले 2 महीने से यह मामला पेंडिंग था। अब इन कर्मचारियों को राहत देते हुए विभाग में सभी टीजीटी को रेगुलर कर दिया है। ऐसे में अब इन्हें पहली अप्रैल से सभी तरह के वित्तीय लाभ मिलेंगे। साथ ही उच्च शिक्षा विभाग में लगभग 35 लेक्चरर भी नियमितीकरण के इंतजार में है। इसके अलावा रेगुलराइजेशन ऑर्डर न होने से शिक्षकों को वित्तीय घाटा झेलना पड़ रहा है। बता दें मार्च से अब तक 2 माह का समय बीत चुका है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि उच्च शिक्षा विभाग में भी प्रवक्ताओं की नियमितीकरण के आदेश शीघ्र ही जारी कर दिए जाएंगे।

9) टपकती छत के नीचे रेनकोट पहनकर बस चलाने को मजबूर हुआ ड्राइवर

शिमला : एचआरटसीसी की खटारा बसों के चलते जनता के साथ ड्राइवर कंडक्टर काफी परेशान हैं। बारिश के चलते एचआरटीसी बसों में पानी टपकना आरंभ हो गया है। टपकते पानी से जहां लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं तो वहीं ड्राइवर-कंडक्टरों को भी काफी दिक्कत हो रही है। ऐसा ही एक मामला बुधवार को ठियोग में देखने को मिला।

चालक को बस चलाना हुआ मुश्किल

शिमला से पहलोग हेतु एचआरटीसी की बस जा रही थी। तेज बारिश से चालक की सीट पर पानी टपकना आरंभ हो गया। टपकते पानी के चलते चालक को बस चलाना मुश्किल हो गया। ऐसे में सवारियों ने चालक की सीट के पीछे खड़े रहकर छाता पकड़ा। इस तरह चालक ने बस को ठियोग तक पहुंचाया। इसके बाद चालक को बरसाती खरीदनी पड़ी। चालक बरसाती पहनकर बस को ठियोग से पहलोग के लिए ले गया।

पानी से भर गई पूरी बस

बारिश के चलते न केवल चालक की सीट बल्कि अन्य सीटों पर भी पानी टपकता रहा। जिसके कारण अन्य यात्रियों को भी काफी परेशानी हई। इस दौरान बस पानी से भर गई थी। ऐसे में एचआरटीसी बसों की खस्ता हालत पर एचआरटीसी की सेवाओं पर अब सवाल उठाने लगे हैं। खटारा बसों में बरसात के मौसम में पानी टपकता हैं तो सर्दियों में शीशे टूटे होने के चलते ठंड से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती हैं।

10) संदिग्ध हालत में मिला दर्जी का शव, पेट पर दिखे चाकू के निशान

शिमला : राजधानी शिमला में आए दिन संदिग्ध हालत में मृतकों के शव मिलने के मामले पेश हो रहे हैं। बीते दिनों शिमला में संदिग्ध हालत में दो शव मिलने से सनसनी फैल गई । जिसके बाद प्रशासन अब हरकत में आ गया है। वहीं शिमला के चमियाणा में एक दर्जी का शव संदिग्ध हालत में मिलने से काफी सनसनी फ़ैल गई है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

पेट पर दिखे चाकू के निशान

जानकारी देते हुए एएसपी सुनील नेगी ने बताया कि मृतक की पहचान दुनीचंद जो कि भट्टाकुफर में दर्जी का व्यवसाय करता था के रूप में हुई है। सुनील ने बताया कि गत चार-पांच दिनों से दुनिचंद अपनी दुकान पर नहीं गया था। जिसके बाद दुनीचंद का शव कमरे में संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ था। उन्होंने कहा कि पेट पर चाकू से गोदने के निशान मौजूद थे। साथ ही घटनास्थल से चाकू भी बरामद किया गया है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद चल पायेगा। जिसके बाद मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Does this topic interest you?

Main logo

STAY UP TO DATE WITH HIMACHALBLOGS!

Subscribe to our newsletter and stay up to date with latest Blogs.