हिमाचल की Top 10 खबरें ! 4 मई
1) भारी बहुमत के साथ नगर निगम शिमला पर कांग्रेस का कब्जा
शिमला : राज्य चुनाव आयोग की ओर से गुरूवार को नगर निगम शिमला के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए हैं। नगर निगम शिमला के 34 वार्डों के लिए हुए चुनावों में कांग्रेस ने 24 वार्डों में जीत कर कब्जा कर लिया है। वहीं भाजपा के 9 उम्मीदवार व माकपा ने एक सीट पर जीत दर्ज की है। चुनावों में जीत हासिल करने पर शिमला की सम्मानित जनता, कार्यकर्ताओं, प्रत्याशियों और पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी है।
किस वार्ड से कौन जीत देखें यह लिस्ट
• वार्ड नंबर-1 भराड़ी से भाजपा की मीना चौहान जीत हासिल की है।
• वार्ड नंबर-2 रुल्दूभट्टा से भाजपा की सरोज ठाकुर
• वार्ड नंबर-3 कैथू से कांग्रेस की कांता सुयाल
• वार्ड नंबर-4 अनाडेल से कांग्रेस विजयी रही
• वार्ड नंबर-5 समरहिल से सीपीआईएम के विरेंद्र कुमार
• वार्ड नंबर-6 टूटू से कांग्रेस की मोनिका भारद्वाज
• वार्ड नंबर-7 मज्याठ से कांग्रेस की अनीता शर्मा
• वार्ड नंबर-8 बालूगंज से कांग्रेस प्रत्याशी दलीप थापा
• वार्ड नंबर-9 कच्ची घाटी से कांग्रेस प्रत्याशी किरण शर्मा
• वार्ड नंबर-10 टूटीकंडी से कांग्रेस प्रत्याशी उमा कौशल
• वार्ड नंबर-11 नाभा से कांग्रेस प्रत्याशी सिमी नंदा
• वार्ड नंबर-12 फागली वार्ड से भाजपा प्रत्याशी कल्याण धीमान
• वार्ड नंबर-13 कृष्णानगर से भाजपा प्रत्याशी बिट्टू कुमार
• वार्ड नंबर-14 राम बाजार से कांग्रेस प्रत्याशी सुषमा कुठियाला
• वार्ड नंबर-15 लोअर बाजर से कांग्रेस प्रत्याशी उमंग बांगा
• वार्ड नंबर-16 जाखू से कांग्रेस प्रत्याशी अतुल गौतम
• वार्ड नंबर-17 बैनमोर से कांग्रेस प्रत्याशी शीनम कटारिया
• वार्ड नंबर-18 इंजनघर से कांग्रेस के अंकुश वर्मा
• वार्ड नंबर-19 संजौली चौक से कांग्रेस की ममता चंदेल
• वार्ड नंबर-20 अप्पर ढली से भाजपा प्रत्याशी कमलेश मेहता
• वार्ड नंबर-21 लोअर ढली से कांग्रेस प्रत्याशी विशाखा मोदी
• वार्ड नंबर-22 शांति विहार से कांग्रेस के विनीत शर्मा
• वार्ड नंबर-23 भट्टाकुफर से कांग्रेस के नरेन्द्र ठाकुर
• वार्ड नंबर-24 सांगटी से कांग्रेस के कुलदीप ठाकुर
• वार्ड नंबर-25 मल्याणा से कांग्रेस की शांता वर्मा
• वार्ड नंबर-26 पंथाघाटी से भाजपा की कुसुम ठाकुर
• वार्ड नंबर-27 कसुम्पटी से भाजपा की रचना शर्मा
• वार्ड नंबर-28 छोटा शिमला कांग्रेस के सुरेंद्र चौहान
• वार्ड नंबर-29 विकासनगर कांग्रेस की रचना भारद्वाज
• वार्ड नंबर-30 कंगनाधार से कांग्रेस के रामरत्न वर्मा
• वार्ड नंबर-31 पटियाेग से भाजपा की आशा शर्मा
• वार्ड नंबर-32 न्यू शिमला से भाजपा की निशा ठाकुर
• वार्ड नंबर 33 खलीनी से कांग्रेस के चमन प्रकाश
• वार्ड नंबर-34 कनलोग से कांग्रेस प्रत्याशी आलोक पठानिया ने जीत हासिल की है।
2) हजारों दैनिक वेतनभोगियों व अंशकालिक वर्करों का वेतन बढ़ाया, अधिसूचना जारी
हिमाचल सरकार ने हजारों दैनिक वेतनभोगियों व अंशकालिक वर्करों का मानदेय बढ़ा दिया है। वित्त विभाग की ओर से गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसके अनुसार विभिन्न श्रेणियों के दैनिक वेतनभोगी कार्यकर्ताओं के दैनिक वेतन की दरें 1 अप्रैल से संशोधित की गई हैं। ऐसे में अब अंशकालिक वर्करों को 1 अप्रैल 2023 से संशोधित दरों पर 47 रुपये प्रति घंटे का भुगतान होगा। साथ ही जनजातीय क्षेत्रों में तैनात सभी दैनिक वेतनभोगियों, अंशकालिक वर्करों को संशोधित दैनिक वेतन में 25 फीसदी का इजाफा होगा। बता दें ये दरें सभी सरकारी विभागों, विश्वविद्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों, स्वायत्त निकायों, बोर्ड आदि में तैनात दैनिक वेतनभोगियों व अंशकालिक वर्करों पर भी लागू रहेंगे।
3) हिमाचल में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, भरे जाएंगे 165 पद
शिमला:हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है। हिमाचल एडवेंचर सिलेक्शन सर्विसेज एनजीओ/ ऑर्गेनाइजेशन शिमला ने विभिन्न श्रेणियों के 165 पदों को भरने हेतु अधिसूचना जारी की है। सभी पद सीधे इंटरव्यू के माध्यम से ही भरे जाएंगे।
इच्छुक उम्मीदवार यहां करें आवेदन
प्रदेश के इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पेज में साधारण एप्लीकेशन लिखकर सेवा में, “हिमाचल प्रदेश एडवेंचर सर्विस सिलेक्शन एनजीओ (गैर सरकारी संगठन) सचिव/ निदेशक के नाम पर लिखकर पोस्ट/ पदनाम सहित, रिज्यूम, अपना बायोडाटा, फोन नंबर व शैक्षणिक योग्यता की मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति, आधार कार्ड, पैन कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, रोजगार कार्यालय पंजीकरण प्रमाण पत्र, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र लेटेस्ट साधारण या पीडीएफ फाइल बनाकर एनजीओ के व्हाट्सएप नंबर 98164-37434 पर निर्धारित आगामी 7 मई शाम 5 बजे तक अपना आवेदन ऑनलाइन भेज सकते हैं। बता दें सभी आवेदन व्हाट्सएप नंबर पर ही लिए जाएंगे।
इन पदों पर होगी भर्ती
एनजीओ के निदेशक विनीत कुमार ने बताया कि विभिन्न श्रेणियों में कंप्यूटर ऑपरेटर, डिस्टिक कोऑर्डिनेटर, क्लर्क (लिपिक), ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, स्टोरकीपर फिटर, होटल वेटर, प्लंबर, सुरक्षागार्ड, सुरक्षा सुपरवाइजर, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, हैडगार्ड, ड्राइवर, स्टाफ नर्स एएनएम, लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स जीएनएम, इलेक्ट्रीशियन, सिविल इंजीनियर, अकाउंटेंट फीमेल, रिक्रूटमेंट ऑफिसर मोटर मैकेनिक, लोन सेल्स ऑफिसर, बैंक ईएमआई रिकवरी मैनेजर, एरिया मैनेजर, ब्रांच मैनेजर, फॉर्म सेल्स ऑफिसर, जूनियर इंजीनियर, सीनियर असिस्टेंट, बिलिंग वर्कर, मीटर रीडर, रिलेशनशिप मैनेजर, फ्लाइंग ऑफिसर व कार्यालय सहायक के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है।
इस योग्यता वाले अभ्यर्थी होंगे पात्र
उक्त सभी पद हिमाचल प्रदेश के लिए ही आरक्षित हैं। सभी चुने हुए उम्मीदवारों को हिमाचल के किसी भी जिले में तैनात किया जा सकता है। इन पदों के लिए 18 से 45 वर्ष के उम्मीदवार ही पात्र होंगे। अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट का प्रावधान भी है। उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्य 8वीं ,10वीं,12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए मार्केटिंग/ फाइनेंस, एमकॉम, बीकॉम, बीएससी बीएड, एमएससी साइंस, डीसीए, पीजीडीसीए, एमसीए, बीबीए , बीटेक, एमटेक, एमफील, व डिप्लोमा/ डिग्री/ हिमाचल सरकार एवं भारत सरकार के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ बोर्ड/ यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण की हुई होनी चाहिए।
तीन दिन तक चलेगी इंटरव्यू प्रक्रिया
बता दें गैर सरकारी संगठन द्वारा उम्मीदवारों की इंटरव्यू प्रक्रिया तीन दिनों तक चलेगी। यह इंटरव्यू प्रक्रिया 10 से 12 मई को उम्मीदवारों के दूरभाष नंबर पर टेलिफोनिकली ऑनलाइन ही ली जाएगी। इन सभी पदों की इंटरव्यू प्रक्रिया में हिमाचल सामान्य ज्ञान से संबंधित (20) प्रश्न पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों को इंटरव्यू प्रक्रिया में सफल होने के लिए (12) क्रमांक लेना अनिवार्य किया गया है। प्रत्येक प्रश्न का जवाब देने के लिए आधे मिनट का समय दिया जाएगा।
इतना होगा आवेदन शुल्क
इंटरव्यू का फाइनल परिणाम 29 मई को एनजीओ की अधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in पर शाम 5 बजे एवं अन्य मीडिया वेबसाइट पर देखा जा सकता है। यह सभी पद दो वर्ष के अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे, जिन्हें कॉन्ट्रैक्ट समाप्ति के बाद में रेगुलर किया जाएगा। सभी श्रेणियों की कैटेगरी जनरल, एससी, एसटी, ओबीसी, अनुसूचित जाति, एपीएल, बीपीएल, दिव्यांग, स्वतंत्रता सेनानी, पिछड़ा वर्ग, आश्रितों के वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 2055 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है, जोकि शुल्क नॉन रिफंडेबल रहेगा। भर्ती एजेंसी द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की ही इंटरव्यू ली जाएगी ।
इन कंपनियों में मिलेगी नौकरी
इन पदों के लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी, यह सभी पद सीधे इंटरव्यू के आधार पर ही भरे जायेंगे। इन सभी पदों को भरने के लिए मल्टीनैशनल कंपनियों, आउटसोर्स कंपनियों, नोटिस टेंडरिंग इनविटेशन, विभिन्न विभागों, एनजीओ, गैर सरकारी संगठनों, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट पावर प्रोजेक्ट, एचडीएफसी बैंक, लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, यस बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड, रिलायंस कॉल सेंटर, मारुति सुज़ुकी, हुंडई, सिग्मा, गोदरेज, कैडबरी, चेकमेट, एमटी ऑटोक्राफ्ट, गैमन इंडिया लिमिटेड, न्यूटेक फिल्टर, वर्धमान टेक्सटाइल, महिंद्रा, टाटा मोटर्स, हिमाचल स्टेट रूरल कॉरपोरेशन लिमिटेड, हिमाचल स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, प्राइमरी हेल्थ सेंटर, मेडिकल कॉलेज ने एनजीओ के साथ एमओयू साइन किया है।
इतना मिलेगा वेतन
चुने गए उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान सीटीसी ग्रेड- पे बैंड 11510/- रुपए से लेकर 30760/- बैंड सीटीसी ग्रेड पे बैंड निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रोविडेंट फंड, जनरल इंश्योरेंस, मेडिकल इंश्योरेंस, दुर्घटना बीमा, प्रमोशन, इंसेंटिव, वेतनवृद्धि, बोनस, जीपीएफ की सुविधा भी दी जाएगी। सभी चुने गए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भारतीय डाक माध्यम द्वारा एवं उम्मीदवारों की जी-मेल आईडी पर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 94181-39918, 94184-17434, 62305-90985 पर संपर्क कर सकते हैं।
4) नौकरी पाने के लिए रोजगार मेले में पहुंचे 5 हजार युवा
हमीरपुर :हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर दिलाने के लिए विभिन्न प्रकार की बड़ी-बड़ी कंपनियां आए दिन रोजगार मेले व कैंपस इंटरव्यू का आयोजन करती रहती हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने हेतु जिला हमीरपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के छः जिलों से करीब 5 हजार युवक युवतियों ने अपनी उपस्थति दर्ज करवाई। देश की जानी मानी कंपनियों ने इंटरव्यू कर युवाओं को जॉब ऑफर की। अपने स्तर का यह बड़ा रोजगार मेला जिला प्रशासन व श्रम विभाग द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त हेमराज पैरवा ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे। आगामी मेलों के दौरान विभिन्न कौशल विकास से संबंधित कंपनियों को भी बुलाया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सके। बता दें प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने की दृष्टि से रोजगार मेलों को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने बताया की देश की 27 बड़ी कंपनियों के पास प्रदेश के 1500 से अधिक युवाओं ने साक्षात्कार के लिए पंजीकरण करवाया है। इसके बाद युवाओं को जॉइनिंग लेटर दिए जाएंगे।
5) भावेश शर्मा भारतीय वायु सेना में बने फलांइग ऑफिसर
बिलासपुर: जिला बिलासपुर की झंडुता तहसील के भावेश शर्मा भारतीय वायु सेना में फलांइग ऑफिसर चयनित हुए हैं। भावेश ने एनडीए परीक्षा में देश भर में 145वाँ स्थान प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की है। भावेश की इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि से माता-पिता सहित जिला का नाम रोशन किया है।
पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण की परीक्षा
भावेश शर्मा खलसाये गावं के रहने वाले हैं। जिसका चयन भारतीय वायु सेना में बतौर फलांइग ऑफिसर हुआ है। भावेश ने अपनी नवीं तक की शिक्षा घुमारवीं के निजी स्कूल से प्राप्त की है। इसके बाद आगे की पढ़ाई सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा के प्राप्त की। उन्होंने स्कूली पढ़ाई के साथ-साथ एनडीए की परीक्षा की तैयारी भी की। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में एनडीए परीक्षा उत्तीर्ण कर देश भर में 145वाँ स्थान हासिल किया है।
इन सबको दिया उपलब्धि का श्रेय
इससे पूर्व भी भावेश ने वर्ष 2017 में राष्ट्रीय सैन्य कॉलेज देहरादून की परीक्षा उत्तीर्ण की थी, लेकिन अन्तिम वरियता सूची में स्थान हासिल नहीं कर पाया था। भावेश के पिता रविन्द्र शर्मा व माता पूनम शर्मा पेशे से अध्यापक हैं। भावेश ने बताया कि शुरू से ही उनका सपना भारतीय वायु सेना में ऑफिसर बनने का रहा है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, परिवारजनों, अध्यापकों, अपने सहपाठियों व सीनियसर को दिया है। भावेश की इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का महौल है, वहीं घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
6) बिजली उपभोक्ताओं को इस महीने से लगेगा महंगी बिजली का झटका
हिमाचल के लाखों उपभोक्ताओं को इस माह से महंगी बिजली का झटका लगने वाला है। 125 यूनिट से ज्यादा बिजली खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को 22 पैसे प्रति यूनिट की दर से ज्यादा शुल्क देना होगा। साथ ही औद्योगिक और व्यावसायिक उपभोक्ताओं के लिए 46 पैसे प्रति यूनिट बिजली महंगी हुई है। पिछले महीने यानी अप्रैल में इस्तेमाल की गई बिजली के इस सप्ताह से बिल आना आरंभ होंगे। बता दें विद्युत विनियामक आयोग ने 22 से 26 पैसे तक प्रति यूनिट बिजली दरें बढ़ाई हैं। प्रदेश सरकार ने 20 पैसे की पूर्व में मिलने वाली सब्सिडी को खत्म किया है। अप्रैल 2023 से प्रदेश में बिजली की दरों में 22 से 46 पैसे प्रति यूनिट का इजाफा हुआ था। औद्योगिक और व्यावसायिक उपभोक्ताओं को मिल रही 20 पैसे प्रति यूनिट की सब्सिडी सुक्खू सरकार ने बंद कर दी है। घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट से ज्यादा खपत पर 22 पैसे और अन्य श्रेणी के उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 46 पैसे अधिक चुकाने होंगे। इसके अलावा औद्योगिक उपभोक्ताओं को दी जाने वाली बिजली की दरें 26 पैसे प्रति यूनिट की दर से बढ़ाई गईं हैं।
प्रदेश में अप्रैल के दौरान आमतौर पर मौसम साफ होने पर बिजली की खपत कम हो जाती थी, लेकिन इन दिनों बारिश और बर्फबारी के चलते प्रदेश में अभी भी ठंड जारी है। ऐसे में गीजर और हीटर के ज्यादा इस्तेमाल से बिजली की खपत सर्दियों के मौसम के अनुसार ही हो रही है। अप्रैल के बिल में प्रति यूनिट बढ़ी दरों के साथ ज्यादा खपत होने से बिल ज्यादा आने की पूरी संभावना है।
7) सुक्खू ने किया SDRF के नए लोगो, झंडे और वर्दी का लोकार्पण
शिमला: मुख्यमंत्री सुक्खू ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा मोचन बल का नया झंडा, निशान व वर्दी लोकार्पित की है। इस दौरान उन्होंने 10 वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम सुक्खू ने बताया कि एक पहाड़ी राज्य होने के नाते हिमाचल प्रदेश एक आपदा-सम्भावित क्षेत्र है। हिमाचल प्रदेश एसडीआरएफ का नया झंडा, लोगो, वर्दी और वाहन राज्य आपदा मोचन बल की निष्ठा एवं समर्पण के साथ लोगों की सेवा करने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। उन्होंने बताया कि आज का यह लांच राज्य की आपदा प्रबंधन क्षमताओं में वृद्धि की ओर एक जरुरी कदम है। पिछले कुछ महीनों में इस बल ने प्राकृतिक आपदाओं के दौरान बहुमूल्य जीवन एवं संपत्ति को बचाने में कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
वर्तमान में 183 कर्मचारी कार्यरत
इस अवसर पर सुक्खू ने आपदाओं के दौरान विभिन्न बचाव कार्यों के लिए एसडीआरएफ के प्रयासों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि नए लॉन्च किए गए संसाधन एचपी एसडीआरएफ को प्रदेश के लोगों की और प्रभावी ढंग से सेवा करने में सक्षम बनाएंगे। इस दौरान पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि एसडीआरएफ की स्थापना हाल ही में हुई है। पिछले कुछ महीनों में इस बल ने प्रदेश के नागरिकों की कुशलता से सेवा की है। इस बल की तीन कम्पनियां शिमला,कांगड़ा व मंडी में स्थित हैं, जिनमें वर्तमान में 183 कर्मचारी कार्यरत हैं। इस अवसर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, विधायक रवि ठाकुर, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, आई.डी. लखनपाल व सुरेश कुमार, एडीजीपी कानून व्यवस्था अभिषेक त्रिवेदी और एसडीआरएफ की प्रमुख और पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज उपस्थित रहे।
8) खाई में गिरी कार, मनाली घूमने जा रहे 3 युवक हुए घायल
स्वारघाट : चंडीगढ़-मनाली एनएच-205 पर देर रात एक कार सड़क से नीचे खाई में गिर गई है। यह हादसा स्वारघाट से 5 किलोमीटर दूर धारकांशी नामक स्थान पर घटित हुआ है। सड़क दुर्घटना में दिल्ली निवासी 3 युवक घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार ये युवक मनाली घूमने जा रहे थे। इस दौरान धारकांशी के तीखे मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर खाई में उतर गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्वारघाट पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान घायल युवकों को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकाला गया और उन्हें 108 एम्बुलैंस की सहायता से प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी नयनादेवी पहुंचाया गया। पुलिस ने हादसों के कारणों को लेकर छानबीन आरंभ कर दी है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
9) 714 ग्राम चरस सहित आरोपी गिरफ्तार
कुल्लू : जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के तहत फागु पुल-थाटीबीड़ सड़क पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने स्कूटी से चरस बरामद की है। पुलिस द्वारा एक स्कूटी की नियमानुसार तलाशी ली गई, तो चालक राम कृष्ण निवासी गावं बेलना डाकघर चांदपुर जि़ला बिलासपुर से 714 ग्राम चरस को बरामद किया। आरोपी के खिलाफ थाना बंजार में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
10) घटिया मैटीरियल देकर लगाई 32 लाख की चपत, मामला दर्ज
नालागढ़ : हिमाचल प्रदेश में जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के तहत धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस थाना में केसी ओवरसीज के निर्देशक अंकित सिंगला ने आरोप लगाते हुए कहा है कि हाईवे एक्सप्रेस ने उनकी कंपनी में घटिया मेटीरियल पहुंचा कर 32 लाख रूपए की धोखाधड़ी की है। वहीं एसएचओ बरोटीवाला श्यामलाल ने बताया कि अंकित सिंगला ने शिकायत दी है कि उनका रॉ मेटीरियल का काम है। इन्होंने यहरॉ मैटीरियल कालाअम्ब के लिए भेजा गया था। जिसमें पार्टी ने उन्हें यह बताया कि जो मेटीरियल होना चाहिए वह नहीं है, कोई और चीज है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।