Himachalblog Logonewsहिमाचल की Top 10 खबरें ! 6 जून
06 June 2023 5 mins read

हिमाचल की Top 10 खबरें ! 6 जून

06 June 2023 5 mins read
हिमाचल की Top 10 खबरें ! 6 जून

Himachal news
Himachal news
Happy
0

1) NIRF रैंकिंग 2023 जारी, इस संस्थान ने हासिल किया देशभर में प्रथम स्थान

विशेष समाचार : केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की तरफ से देश के टॉप इंस्टीच्यूट की एनआईआरएफ रैंकिंग-2023 जारी कर दी है। इस बार भी आईआईटी मद्रास को देशभर के संस्थानों में पहला स्थान हासिल किया है। आईआईटी मद्रास वर्ष 2022 में भी पहले स्थान पर रही थी। साथ ही दूसरे स्थान पर इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ साइंस बंगलुरु रही है। इसके अलावा तीसरे स्थान पर आईआईटी दिल्ली, चौथे आईआईटी बॉम्बे, पांचवें स्थान पर आईआईटी कानपुर रही है। बता दें ओवरऑल संस्थानों की टॉप-10 लिस्ट में सात आईआईटी, दो यूनिवर्सिटी एवं एक मेडिकल कॉलेज शामिल है।

हिमाचल के इन संस्थानों को मिली यह रैंकिंग

देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में हिमाचल का आईआईटी मंडी 33वें स्थान पर रहा है। साथ ही ओवरआल टॉप संस्थानों की रैंकिंग में इसे 73वां रैंक मिला है। इसके अतिरिक्त विश्व विद्यालयों की एनआईआरएफ रैंकिंग में शूलिनी यूनिवर्सिटी ने टॉप-100 में जगह बनाते हुए 73वां स्थान प्राप्त किया है। कृषि एवं एलाइड श्रेणी में पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय ने 14वां, कृषि श्रेणी में 8वां स्थान प्राप्त किया है। वहीं हॉर्टिकल्चर एवं फोरेस्ट्री विवि सोलन को इसी श्रेणी में 17वां स्थान मिला है।

2) सूरीनाम के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

विशेष समाचार : भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इन दिनों सूरीनाम दौरे पर हैं। सूरीनाम ने सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ग्रैंड ऑर्डर ऑफ द चेन ऑफ येलो स्टार’ से सम्मानित किया है। इस पुरस्कार को हासिल करने वाली मुर्मू पहली भारतीय हैं। बता दें मुर्मू को उक्त पुरस्कार सूरीनाम गणराज्य के उनके समकक्ष चंद्रिकाप्रसाद संतोखी द्वारा प्रदान किया गया। द्रौपदी मुर्मू ने बताया कि ‘यह सम्मान दोनों देशों (भारत व सूरीनाम) में महिलाओं हेतु सशक्तिकरण एवं प्रोत्साहन के प्रकाश स्तंभ के रूप में काम करता है।यह सम्मान भारत के लोगों के लिए है खास
राष्ट्रपति ने एक ट्वीट में कहा, “मैं सूरीनाम के सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रैंड ऑर्डर ऑफ द चेन ऑफ येलो स्टार’ प्राप्त करने हेतु बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। यह सम्मान न सिर्फ मेरे लिए बल्कि भारत के 1.4 अरब लोगों के लिए भी काफी खास है, जिनका मैं प्रतिनिधित्व करती हूं। ’ उन्होंने यह पुरस्कार भारतीय-सूरीनाम समुदाय की ‘लगातार चली आ रही पीढ़ियों’ को समर्पित किया है। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं यह सम्मान भारतीय-सूरीनाम समुदाय की परंपरागत पीढ़ियों को भी समर्पित करती हूं, जिन्होंने हमारे दोनों देशों के बीच भाईचारें के संबंधों को समृद्ध करने में विशेष भूमिका निभाई है।’

4 मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेडिंग किए साइन

साथ ही राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने सूरीनाम के समकक्ष चंद्रिकाप्रसाद संतोखी से मुलाकात की। इस अवसर पर रक्षा, आईटी एवं क्षमता निर्माण सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को अधिक मजबूत किए जाने को लेकर चर्चा की। इसके अलावा दोनों पक्षों ने स्वास्थ्य और कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में 4 मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेडिंग भी साइन किए हैं।

3) मानव भारती विवि के फर्जी डिग्री मामले में बड़ा खुलासा, जाने क्या

सोलन : मानव भारती विश्वविद्यालय के फर्जी डिग्री मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। फोरेंसिक लैब जुन्गा की तरफ से जारी की गई अंतिम नमूनों की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। जिसमें पता चला है कि जो डिग्रियाँ बेची गई हैं, उन पर विवि के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ही हस्ताक्षर किए थे। इसका दावा जांच कर रही एसआईटी ने किया है।

46 हजार फर्जी डिग्री बेचने का आरोप

उन्होंने बताया कि मार्कशीटों पर किए गए हस्ताक्षर विश्वविद्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों के हस्ताक्षरों से मेल खा रहे हैं। पुलिस एसआईटी की तरफ से अब इसी महीने विश्वविद्यालय के खिलाफ सोलन कोर्ट में अंतिम चार्जशीट पेश की जाएगी। बता दें विश्वविद्यालय पर 46 हजार फर्जी डिग्री बेचने का आरोप है। पुलिस ने मानव भारती निजी विश्वविद्यालय के फर्जी डिग्री मामले में लगभग 20 आरोपियों के खिलाफ चालान पेश करने की तैयारी कर ली है।

12 राज्यों में बेची गई हैं फर्जी डिग्रियां

पुलिस एसआईटी का दावा है कि आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं। संस्थान के कहने पर एजेंट फर्जी डिग्री का सौदा करने के आरोप थे। पुलिस जांच में यह भी पाया गया है कि 12 राज्यों में फर्जी डिग्रियां बेची गय हैं। जिसमें महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, बिहार, हरियाणा, गुजरात, दिल्ली, तमिलनाडु, पंजाब, केरल, उत्तर प्रदेश, हिमाचल और बंगलूरू शामिल हैं। बताया जा रहा है कि वर्ष 2010 से डिग्रियां बेचने का यह फर्जीवाड़ाचल रहा था। शैक्षणिक सत्र पूरा होने के पश्चात फर्जी डिग्रियां बिकना आरंभ हो जाती थीं।

4) दिल दहला देने वाली वारदात आई सामने, गले पर चाकू से वार

मंडी : हिमाचल के जिला मंडी में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पंडोंह में 9 मील के पास एक महिला का झाड़ियों में मिला शव बरामद हुआ है। मृतक महिला की गर्दन पर चाकू से वार के निशान हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। पुलिस ने मामले की आगामी कार्रवाही शुरू कर दी है।

झाड़ियों में पड़ा था महिला का शव

जानकारी के अनुसार बीते रोज पंडोह चौकी की टीम को सूचना मिली कि 9 मील के पास पहाड़ी के उपर बास्ता गांव की तरफ किसी महिला की लाश पड़ी हुई है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक महिला अपने बच्चों को स्कूल से घर लेने के लिए जा रही थी।

महिला के गर्दन पर चाकू के वार के निशान

महिला ने इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी। इसके बाद पंचायत प्रधान ने घटना की सूचना पंडोह चौकी की टीम को दी। सूचना मिलते ही पंडोह चौकी की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस टीम ने मौके पर पाया कि महिला के गर्दन पर चाकू से गोदने के निशान हैं। मृतक महिला कौन और कहां की रहने वाली थी, अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आएंगे तथ्य सामने

मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने बताया कि मंगलवार को एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। साथ ही नेरचौक मेडिकल कॉलेज में शव पोस्टमार्टम करवाया गया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टि में मृतक महिला प्रवासी मूल एवं जिसकी उम्र 30 से 40 के बीच प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही सही तथ्य सामने आ पायेंगे। उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस जल्द ही आरोपी तक पहुंच कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचाएगी।

5) SSB में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, जल्दी करें आवेदन

विशेष समाचार : एसएसबी में नौकरी का बेहतरीन अवसर है। इच्छुक अभ्यर्थी एसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट www.ssbrectt.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि आगामी 18 जून है। SSB में सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, एएसआई, कांस्टेबल एवं असिस्टेंट कमांडर के विभिन्न 1,656 पदों पर भर्ती होनी है। जिसमें सब इंस्पेक्टर (ड्रॉफ्टसमैन) के 3, सब इंस्पेक्टर के 20, सब इंस्पेक्टर (स्टाफ नर्स फीमेल) के 29 व सब इंस्पेक्टर (कम्युनिकेशन) के 59 पद हैं। इसके अलावा एएसआई के 70 पद भरे जायेंगे। जिसमें रेडियोग्राफर के 21. ऑपरेशन थियेटर टेक्निकल, एएसआई (फार्मासिस्ट ) के 7 और डेंटल टेक्निकल का एक-एक पद है। साथ ही एएसआई स्टेनोग्राफर के 40 पद हैं।

हेड कांस्टेबल के भरे जाएंगे 914 पद

बता दें SSB में हेड कांस्टेबल के विभिन्न 914 पदों पर भर्ती की जायेगी। जिसमें हेड कांस्टेबल (इलेक्ट्रीशियन) के 15, कोषाध्यक्ष (Steward) के 2, मैकेनिक के 296, वेटरनरी के 29 एवं हेड कांस्टेबल कॉमन के 578 पद हैं। साथ ही कांस्टेबल के 543 पद हैं। जिसमें कांस्टेबर (Blacksmith) के 3 ड्राइवर के 96, कांस्टेबल (कॉरपेंटर) का 1, टेलर और गार्डनर के 4-4, मोची के 5, पेंटर के 3, कांस्टेबल वेटरनरी के 24, वॉशरमैन मेल के 58, बार्बर मेल के 19, कुक मेल के 165, सफाई वाला मेल के 81, कुक फीमेल का 1 और वॉटर करियर मेल के 79 पद हैं। असिस्टेंट कमाडेंट वेटरनरी के 18 पद हैं।

इन पदों के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता

SSB हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) हेतु किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना जरुरी है। एएसआई हेतु किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम सहित 12वीं पास एवं संबंधित ट्रेड में डिग्री होना जरूरी है। एएसआई स्टेनो हेतु मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होनी चाहिए। असिस्टेंट कमांडेंट (वेटरनरी) हेतु पशु चिकित्सा विज्ञान में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। सब इंस्पेक्टर (टेक्निकल के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक है।

उम्मीदवार की आयु सीमा

असिस्टेंट कमांडेंट (पशु चिकित्सा) हेतु आयु 23 से 25 वर्ष, एएसआई (पैरामेडिकल) के लिए 20- 30, सब इंस्पेक्टर टेक्निकल के लिए 21 30, हेड कांस्टेबल के लिए 18- 25 वर्ष, एएसआई (स्टेनो) के लिए 18-25 वर्ष और कांस्टेलब (ट्रेड्समैन) हेतु आयु 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए।

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को चुकाना होगा 100 रुपए शुल्क

अनुसूचित जाति, भूतपूर्व सैनिक, अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। इसके अलावा अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा। ज्यादा जानकारी हेतु एसएसबी के ऑफिशियन नोटिफिकेशन देखें।

6) पुलिस के हाथ लगी सफलता, 14 ग्राम चिट्टे सहित दो गिरफ्तार

कुल्लू : हिमाचल में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी के तहत कुल्लू पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कुल्लू पुलिस की टीम ने दो युवकों को 14 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

नाकाबंदी के दौरान मिली टीम को सफलता

एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जिला पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दो लोगों को चिट्टे सहित पकड़ा है। चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपियों में पृथ्थी चंद (43) निवासी गांव भरमेरा डाकघर कृराटी तहसील जोगिंदरनगर जिला मंडी एवं नीतीश कुमार (32) निवासी गांव भ्राड़ू तहसील जोगिंदरनगर जिला मंडी के नाम शामिल हैं। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए चिट्टे को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।

7) मां के साथ कार में जा रहा था शख्स, महिला सहित तीनों पहुंचे अस्पताल

मंडी : जिला मंडी के पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी के अंतर्गत चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरेश चौक में देर रात एक तेज रफ्तार बाइक व कार की जोरदार टक्कर हो गई है। घटना से बाइक सवार चालक युवक व युवती एवं एक महिला घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। हादसे से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें बाइक और कार के बीच हुई टक्कर दिखाई दे रही है।

चंडीगढ़-मनाली एनएच पर नरेश चौक में हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार भंगरोटू निवासी अतुल अपनी माता के साथ देर रात चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे 21 पर नेरचौक की तरफ जा रहा था। जब वह नरेश चौक के पास पहुंचा तो एक तेज रफ्तार बाइक सवार गलत दिशा आया और उनकी स्विफ्ट कार के साथ टकरा गया।

मामला दर्ज कर जांच शुरू

हादसे के बाद हाइवे के दोनों ओर जाम की स्थिति पैदा हो गई। सूचना मिलते ही बीएसएल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने पर बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

8) हिमाचल के किसानों के लिए वरदान साबित होगा इथेनॉल प्लांट, जानिए कैसे

शिमला : मुख्यमंत्री सुक्खू के सतत प्रयासों के फलस्वरूप केंद्र सरकार ने ऊना में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा इथेनॉल संयंत्र स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की है। बता दें यह प्लांट 500 करोड़ रुपए की लागत से 30 एकड़ भूमि पर स्थापित किया जाएगा। इथेनॉल उत्पादन हेतु चावल, मक्का और गन्ना का उपयोग प्रमुखता से किया जाता है। जिसके चलते उक्त योजना क्षेत्र के किसानों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने में मददगार साबित होगी।

सभी बाधाओं का जल्द किया जाए निवारण

इस संयंत्र हेतु कच्चा माल जिला कांगड़ा, बिलासपुर, हमीरपुर और ऊना से खरीदा जाएगा। इसके अतिरिक्त उक्त संयंत्र कांगड़ा, बिलासपुर, हमीरपुर और प्रदेश के अन्य हिस्सों के स्थानीय लोगों एवं किसानों को रोजगार व स्वरोजगार के अवसर प्रदान करेगा। साथ ही क्षेत्र के लगभग 300 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोज़गार के अवसर प्राप्त होंगे। यह परियोजना राज्य में तीव्र गति से विकास सुनिश्चित करेगी व प्रदेश को जीएसटी के रूप में सरकारी खजाने के लिए 20 से 25 करोड़ रुपए का वार्षिक राजस्व अर्जित होगा।
प्रदेश सरकार ने परियोजना में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी निवेश करने पर सहमति व्यक्त की है। साथ ही सरकार संयंत्र की स्थापना हेतु कम्पनी को पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी। जिला प्रशासन को निर्देश जारी किये हैं कि संयंत्र के निर्माण में आ रही सभी बाधाओं का जल्द निवारण किया जाए। भंजल से सम्पर्क सड़क के लिए 10 दिनों के भीतर भूमि अधिग्रहण काम आरंभ करने को कहा गया है।

राज्य में पर्यावरण संरक्षण को भी मिलेगी सहायता

इथेनॉल एक पारदर्शी एवं रंगहीन तरल है। इसे इथाइल अल्कोहल व ग्रेन अल्कोहल के रूप में भी जाना जाता है। यह स्टार्च या चीनी-आधारित फीड स्टाक मक्की के दाने, गन्ना, फसल के अनुपयोगी पदार्थों जैसे सेल्यूलोसिक फीड स्टाक से उत्पादित किया जाता है। अनाज के कच्चे माल से उत्पन्न होने वाले इथेनॉल को पेट्रोल एवं डीजल में मिलाया जाता है। यह वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण को कम करने में सहायता करेगा। जिससे राज्य में पर्यावरण संरक्षण को सहायता भी मिलेगी।

9) फुटपाथ का काम शुरु, प्रशासन ने अवैध निर्माण पर चलाया पीला पंजा

हमीरपुर : अवैध रूप से बढ़ाए गए दुकानों के छज्जे मंगलवार को लोक निर्माण विभाग द्वारा गिरा दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार अवैध कब्जों पर पीला पंजा चला और अवैध कब्जे गिराए गए हैं। विभागीय कार्रवाई होता देख कई दुकानदारों ने अपना सामान समेटना आरंभ कर दिया। बता दें बस अड्डा के बाहर बनी हुई एचआरटीसी की दुकानों के छज्जे अवैध रूप से बढ़ा दिए थे। लोक निर्माण विभाग द्वारा की गई निशानदेही में भी यह छज्जे रडार पर थे। विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी के जरिये इन अवैध छज्जों को गिराया गया।

फुटपाथ निर्माण की प्रक्रिया को किया आरंभ

बता दें हमीरपुर बस अड्डा से लेकर पुराने आरटीओ ऑफिस तक फुटपाथ का निर्माण किया जाएगा। जिसे लेकर लोक निर्माण विभाग ने कुछ दिन पूर्व ही निशानदेही की है। निशानदेही करने के पश्चात मंगलवार को विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में फुटपाथ निर्माण की प्रक्रिया को आरंभ किया।

10) कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर 3 नए थानों के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया जारी

शिमला : कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर 3 नए यातायात-पर्यटक पुलिस थाने स्थापित करने हेतु भूमि चयन की प्रक्रिया जारी है। इस फोरलेन पर बिलासपुर, कुल्लू और मंडी जिले के तहत ये थाने खोले जाने हैं। जानकारी के अनुसार अब तक के सर्वे के अनुसार बिलासपुर के भगेड़, कुल्लू के बंदरोल में और मंडी के नेरचौक ये थाने खोले जा सकते हैं। इस संबंध में गठित बोर्ड द्वारा अभी अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

सभी पहलुओं का किया जाएगा आकलन

ऐसे में अब रिपोर्ट सामने आने के पश्चात ही पूरी तरह से स्थिति साफ होगी कि किन-किन स्थानों में ये थाने स्थापित होंगे। आगामी 10 जून तक आई.जी. सैंट्रल रेंज की अध्यक्षता में गठित बोर्ड द्वारा विस्तृत सर्वे व सभी पहलुओं का आकलन कर अपनी रिपोर्ट डी.जी.पी. संजय कुंडू को सौंप दी जाएगी।

प्रत्येक थाने में होगा एक कंट्रोल रूम

कीरतपुर से मनाली तक करीब 191 किलोमीटर लंबी इस फोरलेन सड़क का करीब 182 किलोमीटर हिस्सा प्रदेश के 3 उक्त जिलों से होकर गुजरेगा। ऐसे में सरकार की ओर से इन तीनों जिलों में यातायात-पर्यटक पुलिस थाने स्थापित करने का फैसला लिया गया है। जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर बनी रही। ये थाने कुशल यातायात प्रबंधन प्रणाली से संचालित होंगे। साथ ही प्रत्येक थाने में एक कंट्रोल रूम होगा। ऐसे में फोरलेन पर होने वाली दुर्घटनाओं में पुलिस सहायता तुरंत उपलब्ध होगी। इन थानों के कार्यक्षेत्र के बारे में भी एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जायेगी।

आपात स्थिति में शीघ्र मिलेगा उपचार

इस फोरलेन पर ट्रामा सैंटर भी चिह्नित किए जाएंगे। जिससे आपात स्थिति में प्रभावितों को जल्द उपचार मिलेगा। निश्चित स्थानों पर एम्बुलैंस व रिकवरी वाहन की व्यवस्था भी होगी। साथ ही सीसीटीवी कैमरे, वैरिएबल मैसेज साइन, वीडियो इंसिडैंट डिटैक्शन सिस्टम, ऑप्टिक फाइबर कनैक्टीविटी सहित आपात सहायता कॉल बॉक्स स्थापित किए जायेंगे। गति सीमा से संबंधित डिस्प्ले पटल की संख्या भी बढ़ाई जा रही है।
प्रधानमंत्री इसी माह करेंगे उद्घाटन
कीरतपुर-मनाली फोरलेन इस महीने के अंत तक जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, जोकि लगभग बनकर तैयार हो गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कई दफा इस सड़क मार्ग का सोशल मीडिया पर भी उल्लेख कर चुके हैं।

Does this topic interest you?

Main logo

STAY UP TO DATE WITH HIMACHALBLOGS!

Subscribe to our newsletter and stay up to date with latest Blogs.